नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री से मिलें उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
नगर परिषद की अनगिनत समस्याओं से नगर विकास मंत्री को कराया अवगत
डुमरांव. नगर परिषद के पूर्व पार्षद एवं वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि वार्ड संख्या 28 सह भाजपा नेता सोनू राय बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 सहित सभी वार्डों का जो भी अतिआवश्यक जन समस्याएं हैं. उनसे मंत्री महोदय को अवगत कराया.
साथ ही नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के मनमानी तरीकों से कार्य कराना, अधिकांश वार्डो में भेद-भाव के तहत एक साल से सात निश्चय योजना के तहत कोई भी नाली गली योजना का कार्य नहीं करना एवं इस भीषण गर्मी में भी पेयजल जैसे समस्याओं का कोई व्यवस्था नहीं कराना, तीन महीनों से चपाकलों का सुखे रहना,
सेंट्रल नाले की समुचित सफाई बरसात से पूर्व नहीं करना, आवास योजना की राशि समय से लाभुकों को नही प्रदान करना जैसे अनेकों समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मनमर्जी तरीके से कार्यों का संचालन करना, मनचाहे लोगों को लाभ पहुंचाते हुए अपने चहेते लोगों से कार्य करना, फिजूल के कार्यों में राशि का दुरुपयोग करना जैसे अनेकों समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया गया.
जिसमें उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मौके पर नगर परिषद उपमुख्य पार्षद विकास ठाकुर, वार्ड पार्षद राजेश सिंह, वार्ड संख्या 20 के प्रतिनिधि टिंकू सिन्हा के साथ अनेकांे जनप्रतिनिधि उपस्थित रहंे.