मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, सही जवाब देकर मतदाताओं ने जीते पुरस्कार

सातवें चरण में शत-प्रतिशत और निष्पक्ष मतदान का लें संकल्प: सर्वजीत
डुमरांव. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा बक्सर के डुमरांव स्थित कृष्णाब्रह्म बाजार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 1 जून 2024 को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है.
मतदान में लोगों की भादीदारी शत प्रतिशत हो, इसे लेकर मतदाताओं के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वजीत सिंह ने कहां की पिछले लोकसभा चुनाव के समय मतदान का जो प्रतिशत था, उससे ज्यादा प्रतिशत इस बार रहें.
इसको लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहां कि मतदान की प्रक्रिया में मतदाताओं को और उत्साह दिखाते हुए महापर्व को मानने की जरूरत है, ताकि हम योग्य जनप्रतिनिधि के निर्वाचन में भागीदारी सुनिश्चित कर सके.
मतदाताओं से अपील है कि किसी के बहकावे में ना आए, नही किसी के दबाव में. निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें. केंद्रीय संचार ब्यूरो के पंजीकृत सांस्कृतिक दल जागृति कला मंच, बक्सर के कलाकारों ने मतदाताओं के बीच गीत और नाटक के मंचन से संदेश दिया की लोकतंत्र का पर्व 5 वर्ष में एक बार आता है और बक्सर लोकसभा क्षेत्र का महापर्व आगामी 1 जून को बढ़ चढ़ मानना है.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सही जवाब देकर मतदाताओं ने पुरस्कार जीते. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के अशोक कुमार सहित जीविका के बीपीएम दयानंद पासवान, नथुनी प्रसाद सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.


