सुमित्रा महिला कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, एसडीओ ने छात्राओं को मतदान के महत्व के बारें दी जानकारी

मतदान के माध्यम से समाज में समानता व सामाजिक न्याय की प्रक्रिया स्थापित होती है: एसडीओ
डुमरांव. सुमित्रा महिला कालेज में शनिवार को एसडीओ राकेश कुमार की उपस्थित में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. शोभा सिंह ने किया. एसडीओ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान के माध्यम से समाज में समानता एवं सामाजिक न्याय की प्रक्रिया स्थापित होती है.
उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि अपने मताधिकार का प्रयोग करना अनिवार्य है. उन्होने पहली बार मतदान करने वाली छात्राओं से बात किया. उन्होने कालेज के स्लोगन व पेंटिग को लेकर छात्रा खुशबु कुमारी और स्लोग व गीत के लिए छात्रा गुडन दूबे को प्रोत्साहित किया.
उन्होने कहां कि जिला स्तर पर सम्मानित करने के लिए डीएम को लिखा जाएगा. ताकि जिला में यह लोग सम्मानित हो. वहीं बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मतदान एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से नागरिक अपने नेता का चयन करता है. कालेज के छात्राओं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने का प्रयास किया.
पहली बार मतदान करने वाली छात्राओं का उत्साह देखने को मिला. मौके पर डा. सुभाष चंद्रशेखर, प्रो. सुरेश चंद्र त्रिपाठी, प्रो. मिथलेश सिंह, डा. मनोज कुमार, डा. दिनेश कुमार सिंह, प्रो. शैलेंद्र कुमार, शहीद, नसीम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहें.