कोपवां में 24 वीं अमावस्या को आयोजित हुआ मां काली मंदिर में महासप्तशती का पाठ, उमड़ा जन सैलाब
महिला थानाध्यक्ष सहित भोजपुरी गायक लिटिल स्टार आर्यन बाबू को चुनरी देकर किया गया सम्मानित
डुमरांव. कोपवां मां काली मंदिर में अमावस्या तिथि को लेकर महासप्तशती पाठ का आयोजन शनिवार की रात हुआ. जिसमें भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला. मंदिर में रोहतास, भोजपुर व बक्सर के सैकड़ो श्रद्धालुओं का जन सैलाब मंदिर में पूरी रात उमड़ा रहा. इस दौरान पाठ से पहले मंदिर के माता व मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन-पूजन व भव्य आरती का आयोजन किया गया.
ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को माता के मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए महासप्तशती का पाठ हवन-पूजन व आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है, जिसमे बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम द्वारा 24 वीं अमावस्या की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया.
पाठ की समाप्ति के बाद अहले सुबह हवन किया गया. हवन की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरण किया गया. काली मंदिर के पूजा शिरकत करने आये भोजपुरी गायक लिटिल स्टार आर्यन बाबू तथा महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी को कमिटी के डॉ नेहा सिंह, मुन्ना सिंह और अरुण सिंह द्वारा माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया.
साथ ही माता के हवन पूजन के समाप्ति के बाद भोजपुरी गायक लिटिल स्टार आर्यन बाबू ने माता के भजन गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. माता की दिव्य साधना पूरी रात चली, जहां अंत में हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी, खीर व सब्जी ग्रहण कराया गया.
मौके पर अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह, नीतू सिंह, डा नेहा सिंह, अरुण सिंह पहलवान, विनोद कुमार सिंह ,दिव्यांश कुमार, रामेश्वर सिंह, शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह, मिथिलेश सिंह, शांति देवी, प्रिंस सिंह, रामजी सिंह, पप्पू सिंह,
प्रदीप सिंह, अरुण जी, राहुल सिंह, पिंटू सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू सिंह, प्रमोद सिंह, अमरेंद्र सिंह, लुलु सिंह, ललू सिंह, धीरेंद्र सिंह समेत कई लोग सहित भोजपुर, रोहतास, कैमूर सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.