डुमरांव. माठिला गांव में विगत 25 मई से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था, इसके तहत जल यात्रा कार्यक्रम 27 मई को संपन्न हुआ. यज्ञ कार्यक्रम विश्व के महान मनीषी संत परम पूज्य श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में चल रहा था.
प्रतिदिन सुबह व शाम जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा भव्य आरती एवं वृंदावन से आए आचार्य के द्वारा प्रतिदिन संध्या समय कथा प्रवचन काफी आकर्षक रहा. जिसमें प्रतिदिन अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर कथा का रसपान किया.
इस दौरान जीयर स्वामी जी महाराज से आशीर्वाद पाने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अखिलेश दुबे सहित अन्य पहुंचे. अखिलेश दुबे द्वारा जीयर स्वामी जी महाराज से एक बार दुबौली गांव में भी यज्ञ कराने के लिए आग्रह किया गया.
कड़ाके की धूप व गर्मी के बावजूद भी भक्तों का ताता लगा रहा. यज्ञ का समापन शनिवार को विधिवत पूजन, हवन व भव्य भंडारे के साथ हुआ. जिसमें हजारों हजार कि संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामीणों का सहयोग बढ़ चढ़कर रहा.