+2 उच्च विद्यालय सिमरी में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता के विजेता बने विशाल कुमार
सिमरी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी स्तरीय साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता के विजेता बने विशाल कुमार जो विद्यालय में वर्ग नवम के विद्यार्थी हैं, आज विजेता विद्यार्थियों के बीच प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉक्टर मनीष कुमार शशि ने मोमेंट, प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने के साथ-साथ जीवन में तरक्की करने के लिए प्रेरित किया।
साप्ताहिक गतिविधि के अंतर्गत क्विज, प्रश्नोत्तरी, विज्ञान श्रुति लेख, म्यूजिकल चेयर, दौड़, चित्रकला, पेंटिंग इत्यादि गतिविधियों पर प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों को पुरस्कार विद्यालय के तरफ से दिया जा रहा है, विद्यार्थी यह पुरस्कार पाकर काफी हर्षित एवं आनंदित दिखे।
क्विज प्रतियोगिता के तहत विद्यालय के 151 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसे विभिन्न समूह में लिखित परीक्षा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 10 का चयन करते हुए मौखिक क्विज आयोजित हुआ जिसमें सभी को पीछे छोड़ते हुए विजेता बने
प्रथम – विशाल कुमार, पिता पिंटू साह
द्वितीय – राहुल कुमार, पिता नवीन कुमार चौहान
तृतीय – पवन यादव, पिता सरोज यादव
चतुर्थ – आकाश कुमार, पिता सुदर्शन प्रसाद
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों के बीच कार्यक्रम के माध्यम से अपनी बातें रखी, इस कार्यक्रम को कराने में अहम भूमिका रौनक कुमार, नरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, विनोद राम, रिजवान उल हक फरीदी, अनिल कुमार राय, कनक लता सिंह, राजेश कुमार, सत्यम कुमार चौबे, तृप्ति इत्यादि ने महत्वपूर्ण रोल निभा के साप्ताहिक गतिविधि कार्यक्रम को संचालित करने में अपनी योग्यता का बखूबी परिचय दिया। ग्रामीण अभिभावक भी इस गतिविधि से काफी प्रफुल्लित हर्षित एवं आनंदित हैं।