डुमरांवबक्सरबिहारस्वास्थ्य

पीएचसी में आयोजित परिवार नियोजन मेला में स्थाई व अस्थाई संसाधन के बारे दी गई जानकारी

परिवार नियोजन को लेकर बेहतर करने वाली सीएचओ, एएनएम, आशा हुई पुरस्कृत

डुमरांव. गुरूवार को पीएचसी परिसर में परिवार नियोजन मेला आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद ने फीता काट कर किया. मेला के बारे में बताते हुए पीएचसी प्रभारी एवं बीसीएम अक्षय कुमार ने बताया की यहां पर सभी तरह के बास्केट आफ चाइस के तहत सभी अस्थाई साधन जैसे कंडोम, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों, छाया साप्ताहिक गोली, गर्भ निरोधक गोली माला एन, गर्भ निरोधक सुई अंतरा उपलब्ध है.

मेला में आये हुए लाभार्थियों का पंजीकरण एएनएम पुष्पा कुमारी कर रही थी. काउंसलिंग के साथ एएनएम चिंता व रागिनी द्वारा अस्थाई व स्थाई संसाधन का वितरण किया जा रहा था. बीसीएम ने बताया कि ये सभी परिवार नियोजन साधन नि: शुल्क उपलब्ध है. बल्कि कुछ में तो प्रोत्साहन राशि भी देने का प्रावधान है.

उन्होंने बताया कि ये सभी साधन लाभार्थियों के घर के नजदीक एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध है, और संपर्क करके और जानकारी ली जा सकती है. मेला में लाभार्थियों को नि: शुल्क परिवार नियोजन संबंधित साधन भी वितरित किया गया. वही पीएचसी सभागार में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जिसमें आइयूसीडी सूई लगाने को लेकर एएनएम चिंता कुमारी, अंतरा सूई लगाने को लेकर कोरान सराय सीएचओ पूर्णिमा सिंह, एएनएम पुष्पा कुमारी, आशा कुसुम देवी, रूना देवी, पुरूष नसबंदी कराने को लेकर आशा सुजाता, रेखा कुमारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डा जया खान, डा हेसामुद्दीन, विकास कुमार सिंह, विन्देश्वर प्रसाद, सीएचओ पूर्णिमा कुमारी, आशा सुमित्रा, सुजाता, अनिता सहित अन्य उपस्थित रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *