डुमरांव. गुरूवार को सातवें दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं सफलता के साथ परीक्षा संपन्न हुआ. अनुमंडल मुख्यालय में बने आठ परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर सीसीटीवी कैमरे की मदद है. अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन के अधिकारी भी चुस्ती के साथ समिति के निर्देश का सख्ती के साथ पालन करते पाए गए.
प्रथम पाली में भाषा उर्दू, द्वितीय में कला मनोविज्ञान रही. माडल केंद्र प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय पिंक पिंक के रूप में रही. राजगढ़ में स्थित प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय, सीपीएसएस उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, डी के कालेज, सुमित्रा कालेज, इंटर कालेज, संत जान सेकेंड्री स्कूल, संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल पुराना भोजपुर से निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले दिखे.
परीक्षार्थियों ने बताया कि पाठ्यक्रम के अधीन प्रश्न आ रहे हैं. परीक्षा के दौरान एसडीओ कुमार पंकज, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी माडल परीक्षा केंद्र सहित विभिन्न केंद्र पर पहुंच निरीक्षण करते दिखे. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित कराने में ज़िला नोडल, अनुमंडल प्रशासन के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन से बीडीओ, राजस्व पदाधिकारी, चक्की, सीओ गोल्डी कुमारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, दारोगा प्रीति ठाकुर आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.
महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक सह एचएम फरहत अफशां, डा मनीष कुमार शशि, मीरा सिंह मीरा, पूनम कुमारी, अजय उपाध्याय, रवि प्रभात, सचिन तिवारी, शबनम, विशाल, अनीता, पम्मी, सारिका चौधरी, प्रगति, अजय सिंह, अम्बुज, अजय इत्यादि ने दिशा-निर्देश का पालन करने की बात परीक्षार्थियों से कहीं. इंटर की अंतिम परीक्षा 12 को प्रस्तावित है.