बिहारमधेपुरा

मधेपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पत्नी व बेटे समेत घर के मुखिया को मारी गोली

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा। मधेपुरा जिला के भर्राही सकरपुरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या गोली मारकर कर दी गयी है. रविवार की देर रात को घटना को अंजाम दिया गया. सुबह इसकी जानकारी मिलते ही लोग मृतकों को देखने उमड़ पड़े. पुलिस मामले की जांच कर रही है

मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र का है मामला

भर्राही ओ पी क्षेत्र अंतर्गत सकरपुरा वार्ड-5 में रविवार की देर रात एक ही परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की वजह अभी पूरी तरह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

मृतकों में सूर्य नारायण साह (50), उनकी पत्नी अनिता देवी और बेटा प्रद्युमन साह है. तीनों को सिर में गोली मारी गयी है. घटनास्थल पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में आकर जुटे हैं. वहीं मधेपुरा के एसपी, एएसपी व कोसी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे भी घटना स्थल पर पहुंचे।

मृतकों की पहचान सूर्यनारायण साह (50), अनीता देवी (46) और प्रद्युम्न साह (25) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि सूर्य नारायण शाह का अपने ही बड़े भाई रामनारायण साह से कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट की घटना में हुई थी. जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. स्थानीय लोग इसे जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं.

मृतक सूर्यनारायण शाह को दो बेटे थे. बड़े बेटे सुशील कुमार उर्फ रमन की दो शादियां थी. उसकी पहली पत्नी इसको छोड़कर दूसरी शादी रचा ली. वहीं छोटे बेटे प्रद्युम्न की 3 शादियां थी. पति- पत्नी में अक्सर मारपीट हुआ करता था. घरेलू कलह के कारण पहली दो पत्नी प्रद्युम्न को छोड़ कर चली गई थी. इसके बाद प्रद्युम्न ने 5 माह पूर्व तीसरी शादी की थी. पत्नी को प्रद्युम्न ने एक सप्ताह पूर्व मायके पहुंचा दिया था.

जमीन विवाद भी चर्चे में

मृतक सूर्यनारायण साह की छोटी बेटी रेणु कुमारी ने बताया कि उनके पिता से उनके बड़े पापा रामनाराण साह को जमीन का विवाद चल रहा था. उनके परिवार के कोई भी लोग हत्या के बाद देखने के लिए भी नहीं आए.

इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात कर रहे हैं. कोसी रेंज के डीआइजी शिवदीप लांडे भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रैक्टर की मदद से मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

घर में जो जहां दिखा, उसे वहीं जाकर मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने के उद्देश्य से ही हमलावर आए थे. घर के अंदर घुसने पर जो जहां पाए गए उसे वहीं मार दिया. घर के मुखिया सूर्य नारायण साह और उनका बेटा प्रद्युम्न कुमार बरामदे पर अलाव सेक रहे थे. दोनों को वहीं पर मार डाला गया. दोनों के सिर में गोली मारी गयी.

जबकि सूर्य नारायण शाह की पत्नी घर के अंदर थीं. अनीता देवी को अपराधी ने घर के अंदर जाकर गोली मारी जहां वो बेड पर सोयी हुई थीं. तीनों के सिर में ही गोली मारी गयी है. सघन बस्ती के बीच घर होने के बावजूद किसी को कुछ पता नहीं चल सका. वहीं तिहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गयी.

डीआईजी शिवदीप लांडे घटनास्थल पर पहुंचे

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस हत्या में कई एंगल निकलकर सामने आ रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *