एड्स दिवस पर कालेजों में आयोजित हुआ परिचर्चा, दिलाया गया छात्राओं का शपथ
डुमरांव. सुमित्रा महिला कालेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले विश्व एड्स दिवस मनाया गया. सभा की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. शोभा सिंह ने किया. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कालेज की छात्राओं को एचआईवी के बारे में बताया.
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. श्रीकांत सिंह ने छात्राओं और स्वयं सेविकाओं को अपने-अपने पड़ोस के लोगों को एचआईवी संक्रमण से बचने एवं एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाया. एड्स एक भयावह बीमारी है, इसे जागरूक रहकर बचा जा सकता है. उचित सावधानी ही एड्स से बचने का प्रमुख उपाय है.
इस कार्यक्रम में एनएसएस के साथ एनसीसी की छात्राएं भी बढ़कर भाग लिया. मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. सुरेश चंद्र त्रिपाठी, डा. धनंजय द्विवेदी, डा. मनोज कुमार, डा .प्रमोद कुमार सिंह, डा. सुनील कुमार सिंह, डा. दिनेश सिंह, डा. सुभाष चंद्रशेखर, डा. किरण सिंह, प्रो. अमृता सिंह, डा. अंबिका सिंह, छात्रा मनीषा, कुमारी, श्रेया कुमारी, रागिनी, सोनी आदि उपस्थित रही.
वहीं विश्व एड्स दिवस पर एनएसएस सह रेड रिबन क्लब, डीके कॉलेज डुमरांव के तत्वाधान में एड्स कारण, लक्ष्य एवं बचाव विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई. इस पर चर्चा में मुख्य वक्ता के तौर पर सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे. जिन्होंने इस विषय पर विस्तार से अपनी बातें रखी तथा युवाओं को जागरूक करने पर बल दिया.
इस पर चर्चा में डा. अवनीश कुमार, डा. वीरेंद्र प्रसाद, डा. पूनम मौर्या आदि ने अपनी अपनी विचार रखें. स्वयंसेवकों में डा. राज प्रतीक, हर्ष, अनूप, जयकुमार राय, अभिषेक कुमार यादव, पूजा मिश्रा, खुशी कुमारी, अनिशा कुमारी, रिया कुमारी आदि ने सहभागिता की. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम प्राधिकारी डा. रमेश कुमार यादव ने किया.