बिहारसमस्तीपुर:

शिक्षिका सह समाजसेविका अमृता द्वारा छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री किया गया वितरण

समस्तीपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पूर्व छठव्रतियों के बीच अमृता कुमारी, शिक्षिका सह समाजसेविका प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी, पूसा द्वारा कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट वैनी, पूसा समस्तीपुर के सभागार में पूजन सामग्री, साड़ी, नारियल, सूप, अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया.

वितरण समारोह में बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, बिहार शाखा की प्रांतीय प्रतिनिधि चंद्रमा बहन, लेखा लिपिक विनय भाई, समाजसेवी सुमित ठाकुर, उमंग राज, कृष्णकुमार आदि उपस्थित थे. छठव्रतियों को संबोधित करते हुए शिक्षिका अमृता ने कहां पूरे विश्व में छठ ही ऐसा पर्व है, जिसमें डुबते सूर्य की भी पुजा होती है.

उगते सूर्य के पूजा की परंपरा समाज में हमेशा से रही है, लेकिन डूबते सूर्य की पूजा एक मात्र छठ पर्व में ही होती है. छठ पर्व हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है. हम सभी देश वासियों को इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. यह ध्यान रखना चाहिए आर्थिक अभाव में कोई भी छठव्रती छठ पूजा से वंचित नहीं रह जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *