युवाओं द्वारा स्वच्छता/श्रमदान शिविर का किया गया आयोजन
![](https://dnenewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/11/845c8721-de00-42d1-b46d-744090e9c71e.jpg)
बक्सर : गंगा उत्सव 2023 के तहत जिला गंगा समिति बक्सर के तत्वाधान में सिमरी प्रखंड के मानिकपुर गंगा घाट पर युवाओं द्वारा स्वच्छता/श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया
युवाओं द्वारा मिट्टी युक्त गंगा घाट पर फैले प्लास्टिक एवं कूड़ा को एकत्रित किया गया। युवाओं ने गंगा घाट पर तकरीबन 2 घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को गंगा को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए प्रेरित भी किया.