बक्सरबिहार

मानवाधिकार सहायता संघ ने बच्चों के बीच वितरण किया नि:शुल्क पाठय एवं खाद्यय सामग्री

बक्सर : महात्मा गाँधी जी एवं भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के पावन जयंती पर “मानवाधिकार सहायता संघ” जिला इकाई बक्सर द्वारा समाजसेवी/कलाकार सतीश श्रीवास्तव “मनमीत जी” के नेतृत्व में स्थानीय गोला घाट पर गरीब/निर्धन बच्चों के बीच नि:शुल्क (कॉपी,पेन्सिल,रबर,कटर,टॉफी, बिस्कुट) का वितरण किया गया.

कार्यक्रम एक पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष वैध एस0 के0 पांडेय, जिला अध्यक्ष डॉ0 पंकज कुमार पटेल, जिला प्रभारी सतीश श्रीवास्तव “मनामीत जी”, नगर परिषद वार्ड नंबर 16 के प्रतिनिधि विजय राजभर, धर्मेन्द्र भूषण, मो0 सैराज, निकू कुमार, नन्दलाल राज, संध्या कुमारी जी एवं अन्य सदस्यगणो का सहारानीय भूमिका रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *