सारण : विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
स्थायी और अस्थाई साधनों के उपयोग पर मिली जानकारी
सारण। यूपीएचसी मासूमगंज में विश्व गर्भ निरोधक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं गर्भ निरोधक साधनों के उपयोग हेतु जागरूकता फैलाने के लिए एएनएम, आशा एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में पीएसआई प्रतिनिधि के सहयोग से रैली भी निकाली गई।
गर्भ निरोधक शिविर का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मासूमगंज डॉक्टर हरी नारायण प्रसाद के द्वारा किया गया। शिविर में सहयोग हेतु बीसीएम संजीव कुमार एवं पीएसआई प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सक्रिय रूप से मौजूद रहे। शिविर में विभिन्न प्रकार के गर्भनिरोधक की जानकारी एवं साधनों की उपलब्घता करवाई गई।
शिविर में गर्भ निरोधक साधन महिलाओं एवं पुरुषों के लिए उपलब्ध करवाए गए। लाभार्थियों के काउसलिंग के लिए सेवा प्रदाता डॉक्टर एवं एएनएम मौजूद थे, जो लाभार्थियों की जरूरत को समझते हुए उन्हें उचित गर्भ निरोधक साधन उपयोग करने की सलाह दे रहे थे।