आंगनबाड़ी केंद्र पर मना प्रथम प्रवेश उत्सव, ग्रैंड पेरेंट्स डे, हुआ सुखा राशन का वितरण
डुमरांव. पोषण भी, पढ़ाई भी थीम के तहत नया भोजपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 181 पर सीडीपीओ नीरू बाला की उपस्थिति में प्रथम प्रवेश उत्सव, ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाने के साथ सुखा राशन का वितरण किया गया.
शुक्रवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर सुखा राशन का वितरण लाभूकों के बीच मानक के अनुसार महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति में सेविकाओं ने वितरण किया. राशन का वितरण बाल विकास परियोजना अंतर्गत प्रिंटेड थैला में दिया गया.
ग्रैंड पेरेंट्स डे पर केंद्र में नामांकित बच्चों के दादा-दादी को बुलाकर बच्चों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहंे. सीडीपीओ ने कहां इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावक को पोषण भी, पढ़ाई भी थीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
सीडीपीओ ने परिजनों को बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर पोषण भी जरूरत है, तभी बच्चों का मानसिक विकास होगा. विभिन्न आंगनबाड़ी केदों पर महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, उषा कुमारी, प्रखंड समन्वयक सुनीता कुमारी कंेद्र पर सुखा राशन वितरण का अनुश्रवण करने के साथ पोषण भी पढ़ाई भी थीम के साथ उपस्थित पोषक क्षेत्र के लाभूकों को जानकारी दी.