टीबीटी के मंच पर जिले के 9 शिक्षक-शिक्षिकाएं हुए सम्मानित, स्कूल में पहुंचने पर हुआ स्वागत
डुमरांव प्रखंड से मधु कुमारी मध्य विद्यालय खिरौली, उर्मिला कुमारी, मध्य विद्यालय हथेलीपुर
डुमरांव. बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण का सबसे बड़ा मंच बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर द्वारा संचालित राज्य स्तरीय प्रतिष्ठ टीबीटी अवार्ड 2013 में बक्सर जिले का जलवा देखने को मिला इस बार जिले से 9 शिक्षक एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
जिसमें डुमरांव प्रखंड से मधु कुमारी मध्य विद्यालय खिरौली, उर्मिला कुमारी, मध्य विद्यालय हथेलीपुर, डुमरांव के अलावे विपिन कुमार, प्राथमिक विद्यालय, जलालपुर राजपुर, दुर्ग मांगे उपाध्याय, प्राथमिक विद्यालय विट्ठल, बरुना सावित्री सिंह, मध्य विद्यालय बिशूनपुरा, इटाढी, उषा देवी, मध्य विद्यालय बिशनपुर, इटाढ़ी, मीना कुमारी, मध्य विद्यालय विशुनपुरा, इटाढी, ज्योति पांडेय, मध्य विद्यालय उड़ी, इटाढी, सविता कुमारी, कन्या प्राथमिक विद्यालय, धनसोई का नाम शामिल है.
यह पुरस्कार टीबीटी मंच द्वारा कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय के डॉ के सी सिन्हा, प्राचार्य ए एन कॉलेज पटना डॉक्टर प्रवीण कुमार संयोजक मैथमेटिकल सोसायटी विजय कुमार एनसीईआरटी पटना डॉक्टर हसन वारिस एंड डॉ एस एन मोहन खान निदेशक सीआईडी बीके चौधरी ग्रुप एम सिविल सर्विसेज के निदेशक मुन्ना जी स्कर्ट कंडक्टर विनोद कुमार भारत सरकार के अंतर्गत जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के सचिव गोपाल शर्मा हॉट पुण्य संस्था के संग व्याख्याता व शिक्षा जगत के बड़ी-बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में 38 जिलों से आए हुए नवाचारी शिक्षक शिक्षकों को प्रदान किया गया.
पूरे कार्यक्रम के दौरान लोकगीत, एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित कव्वाली, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. टीबीटी के मंच पर आवार्ड से सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल पहुंचने पर पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने उत्साह के स्वागत किया. वहीं जिले के शिक्षक-शिक्षिकों ने बधाई दी.