राजकीय सम्मान के साथ फौजी को अंतिम श्रद्धांजलि, ब्रेन हैमरेज से हुई थी मौत
डुमरांव. जिले के चरित्रवन में गुरूवार को विधिवत सम्मान के साथ मृत फौजी का अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर फौज की बटालियन टीम पहुंची थी. बता दें कि मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय गांव नया भोजपुर के ही एक खेत में एक व्यक्ति का अचेत अवस्था में धान के पुआल के समीप शव पड़ा हुआ है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. इसकी पुष्टि करते हुए नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम टीम और डाक्टरों के अनुसार उसके ब्रेन में स्टॉक आ गया था, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
युवक की पहचान गांव के मंगल प्रसाद ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ठाकुर के रूप में हुई थी. वह फौज में था, छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. युवक की मौत से लगातार तीसरे दिन परिजनों के चित्कार से आसपास के लोगों की आंखे नम हो रह थे.