बिहारबिहार शरीफ

बाइक सवार दो युवकों पर गिरा ताड़ का पेड़, मौके पर दोनों की मौत

विरोध में सड़क जाम, भीड़ ने मौके पर जताई नाराजगी

बिहारशरीफ : पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश और तेज हवा के बीच बिहारशरीफ शहर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बीच सड़क पर अचानक गिरे ताड़ के पेड़ के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना कागजी मोहल्ले के समीप घटी। इस अनहोनी के आगोश में आने से नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मोहम्मद शाहबाज और सुजाउल नमक दो युवक काल कावलित हो गए। बताया जाता है कि दोनों युवक किसी काम को लेकर अपने घर से बाइक चलाते हुए अस्पताल मोड पहुंचे थे। इसी क्रम में यह हादसा हुआ।

घटना की सूचना के बाद मौके पर जुटी भीड़ अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए अस्पताल मोड को पूरी तरह जाम कर दिया। भीड़ इस हादसे को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रही थी। लोगों का कहना है कि इसके लिए पूरी तरह वन विभाग जिम्मेदार है।

घटना की सूचना पर मौके पर सदर एसडीपीओ नुरुल हक के अलावे सोहसराय, लहेरी व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई। वरीय अधिकारियों ने मौके पर बताया कानून के प्रावधान के हिसाब से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। पुलिस द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *