BREAKING NEWS
गहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025शिक्षा और लेखन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वंदना कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिTLM मेला 3.0 में शिक्षकों की रचनात्मकता और नवाचार का शानदार प्रदर्शनराजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर–01 में बच्चों द्वारा बनाई गई मॉडल प्रदर्शनी आयोजितमध्य विद्यालय मलमल में भारतीय भाषा उत्सव का भव्य आयोजनअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. पूनम कुमारी सम्मानितसीतामढ़ी में शिक्षिका प्रियंका कुमारी के नवाचार को मिली बड़ी सराहनागुल्लक बचत बैंक की अनोखी पहल, सरकारी विद्यालय में बच्चों को बचत और कौशल विकास की नई दिशाभारतीय भाषा उत्सव 2025 : उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी के छात्रों ने बनाया आकर्षक ‘भाषा वृक्ष’
No menu items available
BREAKING
गहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025शिक्षा और लेखन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वंदना कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिTLM मेला 3.0 में शिक्षकों की रचनात्मकता और नवाचार का शानदार प्रदर्शनराजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर–01 में बच्चों द्वारा बनाई गई मॉडल प्रदर्शनी आयोजितमध्य विद्यालय मलमल में भारतीय भाषा उत्सव का भव्य आयोजनअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. पूनम कुमारी सम्मानितसीतामढ़ी में शिक्षिका प्रियंका कुमारी के नवाचार को मिली बड़ी सराहना

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

गहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभ
7 hours ago
एनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
2 days ago
बापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पण
2 days ago
मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमण
2 days ago
बापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजित
5 days ago
Advertisement

पश्चिम चंपारण के डीएम ने कम होते जलस्तर के दृष्टिगत बैरिया प्रखंड अंतर्गत गंडक नदी के किनारे विभिन्न गांवों का किया दौरा

दल-बल के साथ बांध, तटबंध, जल अवरोध और मरम्मत का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी पटजिरवा घाट, घोड़हिया घाट, सिंघही घाट...

दल-बल के साथ बांध, तटबंध, जल अवरोध और मरम्मत का निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी

पटजिरवा घाट, घोड़हिया घाट, सिंघही घाट एवं पिपरा घाट पहुंच वस्तुस्थिति का लिया जायजा

बेतिया। पश्चिम चम्पारन के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने आज दल-बल के साथ जलस्तर, कटाव और तटबंधों के रख-रखाव का मुआयना करने बैरिया प्रखंड के कई गांवों का दौरा किए। इस दौरान जिलाधिकारी बैरिया प्रखंड अंतर्गत पटजिरवा घाट, घोड़हिया घाट, सिंघही घाट एवं पिपरा घाट पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिए। इस दौरान अधिकारियों एवं ग्रामीणों से फीडबैक भी लिए।

जिलाधिकारी ने दिया अधिकारियों को निर्देश

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल को निर्देश दिया कि जलस्तर कम होने के उपरांत कटाव से बचाव हेतु क्या-क्या वर्क किया जा सकता है, इसका आकलन करते हुए विस्तृत एवं सुदृढ़ प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को लगातार सजग एवं सचेत रहकर तटबंधों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने रखी अपनी बात

इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी महोदय को कई बातों से अवगत कराया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जो भी काम हो वह स्थाई प्रवृत्ति का हो, जिससे कि आने वाले भविष्य में उन्हें बाढ़ एवं कटाव का भय ना सताए। निरीक्षण स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने सीधा सवाल पूछा कि किस तरह से इस समस्या से लड़ा जा सकता है, जिस पर अच्छी-खासी राय लोगों ने व्यक्त की। 

डीएम ने समस्या पर हल की बात की

जिलाधिकारी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि इसका समाधान नदी के अविरल धारा को प्रवाहमान बनाकर किया जा सकता है। अगर नदी की सफाई हो, उसमें बैठे गाद हटा दिया जाए तो बाढ़ की समस्या से लड़ना आसान हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह काम वाल्मीकिनगर से शुरू कर अंतिम छोर तक करना होगा। साथ ही जहाँ जरूरत हो वहाँ बोल्डर के द्वारा किनारों को कटाव से बचाया जा सकता है। 

बाढ़ पर नजर रखना जरूरी

उन्होंने कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण को भी हालात पर चौबीस घंटे नजर रखने के लिए कहा। यह भी दिशा-निर्देश दिया की दो कनीय अभियंता एवं एक सहायक अभियंता यहाँ पर कैंप करेंगे, जो बाढ़ एवं कटाव के हालात पर लगातार नजर रखेंगे।

जिलाधिकारी महोदय के तत्परता को देखते हुए ग्रामीणों ने संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के बीच से विनोद कुमार यादव, प्यारे लाल पटेल, जहांगीर आलम, सरदेव प्रसाद कुशवाहा ने अपनी बात रखी।

दार्शनिक अंदाज में दिखे डीएम

दार्शनिक अंदाज में जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सिस्टम में लोग आएंगे जाएंगे लेकिन सिस्टम बना रहेगा। इसलिए काम अच्छे से होना चाहिए अधिकारी आएंगे और जाएंगे। स्थानीय लोग यहीं के हैं। वर्षों से यहाँ रहते आये हैं। काम ऐसा होना चाहिए कि कल को कोई दिक़्क़त न हो। काम दिखे भी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बैरिया, कर्मजीत राम, अंचलाधिकारी, बैरिया, श्री मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण, संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी जल निस्सरण प्रमंडल के सहायक एवं कनीय अभियंता, जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहें।

अभय कुमार

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top