डुमराँव में डीएम ने पैक्स निर्वाचन 2024 पर तृतीय चरण के प्रखंडों में मतगणना कार्य का किया निरीक्षण
डुमरांव/बक्सर। पैक्स निर्वाचन 2024 पर तृतीय चरण के प्रखंडों में मतगणना कार्य का जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिला दण्डाधिकारी द्वारा एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं राज उच्च विद्यालय डुमराँव में मतगणना कार्य का निरीक्षण किया गया।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ एवं पूर्ण पारर्दशिता के साथ मतगणना कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना स्थल पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव को निर्देश दिया गया कि मतगणना स्थल एवं मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सरध्डुमराँव एवं संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।