बक्सर । श्री गंगा सेवा समिति, गोला घाट की एक बैठक वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी विजय राजभर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली, दिनांक 5 नवंबर 2025 को संध्या 6 बजे से स्थानीय गोला घाट पर भव्य संगीतमय गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर 5100 दीपक से घाट को सजाया जाएगा, जिससे पूरा घाट दिव्य प्रकाश से आलोकित होगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमें मां गंगा सेवा एवं जागरूकता से जुड़े सेवकों को सम्मानित किया जाएगा।
गंगा आरती का आयोजन “नमामि गंगे” (भारत सरकार) अभियान के अंतर्गत परम पूज्य स्वामी श्री चिदानंद सरस्वती महाराज जी के नेतृत्व में परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश से प्रशिक्षित रंगकर्मी एवं गंगा सेवी सतीश श्रीवास्तव मनमीत और पंडित भारती शास्त्री के द्वारा किया जाएगा।
घाट को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक रंगोली से सजाया जाएगा। आरती के पश्चात सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं के बीच महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इसके एक दिन पूर्व, 4 नवंबर को — जब गंगा को राष्ट्र नदी घोषित किए जाने का दिवस है — “गंगा महोत्सव” के तहत घाट की साफ-सफाई, वृक्षारोपण एवं जल और नदी संरक्षण पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में सतीश श्रीवास्तव मनमीत जी (रंगकर्मी/गंगासेवी), भारती पांडेय, विजय राजभर (समाजसेवी), श्रवण गुप्ता, पिंटू बाबा, बिट्टू किशोर, आनंद गुप्ता, कृष्णा जायसवाल, श्रवण वर्मा, चंदन श्रीवास्तव, गुप्तेश्वर पटेल, प्रिंस केशरी, राहुल केशरी, शिवशंकर, शिवम कुमार सहित अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे।
 
                     
                     
                     
   
                         
                                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                             
                                                            