अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर की अध्यक्षता में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
बक्सर। आगामी पंचकोशी मेला को लेकर अनुमंडल कार्यालय, बक्सर में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर ने की। इस दौरान मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, स्वास्थ्य सेवाओं और प्रकाश व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में पंचकोशी मेला समिति के अध्यक्ष, समिति सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय
- विधि-व्यवस्था संधारण:
संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। रात्रिकालीन गश्ती को भी सघन किया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। - श्रद्धालु एवं यातायात प्रबंधन:
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग तथा यातायात के वैकल्पिक मार्ग का निर्धारण किया जाएगा ताकि आवागमन सुचारु रहे। - स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था:
नगर परिषद एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि पूरे मेला क्षेत्र में सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। - स्वास्थ्य एवं आपातकालीन सेवा:
स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। - धार्मिक स्थलों की सुरक्षा:
पंच पवित्र भूमियों पर आयोजित विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी रखी जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी का संदेश
अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर ने कहा कि पंचकोशी मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालु सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना और दर्शन कर सकें। सभी विभागों को परस्पर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।