बक्सर। सामान्य प्रेक्षक प्रभजोत सिंह द्वारा ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक महोदय ने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, मूलभूत सुविधाएँ एवं निर्वाचन की तैयारियों का विस्तृत जायज़ा लिया।
निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक महोदय ने मतदान केंद्र संख्या 341, 342, 343, 344, 345, 346, 349 एवं 350 का भ्रमण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, पहुँच मार्ग, विद्युत एवं जल व्यवस्था, शौचालय, रैंप आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित अंचल अधिकारी, ब्रह्मपुर को आवश्यक निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली जाएँ तथा मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के समय संबंधित BLO (Booth Level Officer) भी उपस्थित थे, जिनसे प्रेक्षक महोदय ने मतदाता सूची एवं अन्य निर्वाचन तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
प्रेक्षक श्री प्रभजोत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुचारुता सुनिश्चित की जाए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
