जल जीवन हरियाली के तहत निर्माणाधीन दलसागर स्थित तालाब का डीएम ने किया निरीक्षण

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत निर्माणाधीन दलसागर स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया।योजनाओं में तालाब का जीर्णोद्धार कार्य हुआ है तथा 02 में से 01 इनलेट बना हुआ है। तालाब लगभग 06 एकड में है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि पंचायत समिति/जिला परिषद से समन्वय स्थापित कर घाट निर्माण, pathway, सघन वृक्षारोपण, सौदर्यीकरण आदि का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। यह तालाब राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त बक्सर को पर्यटन की दृष्टिकोण से तालाब को विकसित करते हुए नौका परिचालन कराने का निर्देश दिया गया।
तालाब में नाला का पानी जा रहा है जो अंत्यत ही खेदजनक है। डीपीआर बनाते समय नाला का पानी यत्र-तत्र भेजे जाने हेतु कोई भी कार्य योजना नहीं बनाई गई। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर से वस्तु स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
