बाल श्रम हम नहीं करेंगे, नहीं करेंगे जैसे नारे गुंजते रहे
डुमरांव. श्रम संसाधन विभाग एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर के द्वारा बाल श्रम के तहत बुधवार को दिशा एक प्रयास के सदस्य, योग शिक्षक एवं पर्यावरण योद्धा डा संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहीद पार्क में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जनसभा किया गया. जिसमें महिला-पुरूष, बालक सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
ताकि कोई भी बालक बाल श्रम ना करें, न होने दें. दिवस पर योग शिक्षक सुधीर कुमार एवं रूपा देवी के सहयोग से जनसभा की गई. जिसके तहत बताया गया कि बाल मजदूरी एक कानून अपराध है. प्रत्येक बालक-बालिका को उसे जीने का तथा शिक्षा का अधिकार है.
उनका जो हक छीनेगा उनकाे कानून सजा देगा. डा. सिंह ने बताया कि हम सभी को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को सार्थक बनाने में सहयोग प्रदान करना होगा, तभी हम इस बक्सर जिले से बाल श्रम को मुक्त कर सकते हैं. दुनिया में बाल श्रम की क्रूरता को समाप्त करने के लिए हर वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है.
जनसभा के दौरान बालक एवं अन्य लोगों द्वारा बीच-बीच में बाल श्रम हम नहीं करेंगे, नहीं करेंगे. जैसे नारे गुंजते रहे. कुछ महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. लोगों ने इसकी सराहना की. सभी ने कहां इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए.
जिससे समाज जागृत रहता है. मौके पर श्रेया केसरी, अस्मिता कुमारी सिंह, खुशी, साधना सिंह, रीता, माधुरी, अंजू, मीरा, सोनी, संगीता सिंह, राम स्वरों, कोमल, सुनीता, उषा, रेखा, लालमनी, शिव कुमारी, मुन्नी, रेणु, ममता,
पूनम, सीमा, जय श्री देवी, इमरान, अविनाश, यशराज, राजकुमार, साहिल, पप्पू केसरी, मोहित, राजकुमार सिंह, चंदन, दीपक, मोहन, सोहन सहित नेहरू युवा विकास समिति, शांति महिला विकास समिति, नवरंग कला मंच के सदस्य मौजूद रहे.