भगवान धन दिए हैं तो धर्म करिए: किशोरी प्रज्ञा पांडे
डुमरांव. कोपवां मां काली मंदिर में बुधवार को अमावस्या तिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ. शाम में 7 बजे से 10 बजे रात्रि तक किशोरी प्रज्ञा पांडे अयोध्या के मुखारविंद से श्रद्धालु श्रोताओं के बीच श्रीमद् भागवत कथा से आधारित ज्ञान युक्त बातें प्रस्तुत की गई.
उन्होंने कहां कि भगवान जिसे धन दिए हैं, उसे धर्म में जोड़े. जिसके पास धन और संपत्ति है, वे लोग धन को इधर-उधर न गंवाएं. धन का उद्देश्य यही होता है कि उससे हम धर्म करें. अगर धन है तो धर्म करिए. तत्पश्चात बनारस से आए सुशील शास्त्री और उनके टीम द्वारा माता के दरबार में प्रति माह के भाति रात्रि तक भव्य महाआरती किया गया.
उसके बाद महा सप्तशती पाठ का आयोजन हुआ, जो रात भर चला. उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया. साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया था. ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के उद्देश्य से 108 अमावस्या को महासप्तशती पाठ, हवन, पूजन, महाआरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है.
बुधवार की रात 27वीं अमावस्या संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अरुण सिंह पहलवान, विनोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, नीतू सिंह, दिव्यांश कुमार, रामेश्वर सिंह, शुभम सिंह, करिया सिंह, सनमून सिंह, मुटूर सिंह, लल्लू सिंह समेत समस्त ग्रामीणों का सहयोग बढ़ चढ़कर है.
मंदिर व मंदिर में विराजमान माता को सजा कर काफी आकर्षक बनाया गया था. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ रहा. कार्यक्रम में आगंतुक लोगों को कमेटी द्वारा माता की चुनरी से स्वागत किया गया. बता दें कोपवां मां काली मंदिर का एक अपना अलग पहचान है, जहां दूर दराज से लोग माता का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
