वार्षिकोत्सव पर राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

डुमरांव. राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारभ में डा. आनंद पांडे, डा. शैलेश श्रीवास्तव, डा. मालती श्रीवास्तव, राजीव रंजन सिंह, विद्यालय निदेशक ब्रह्मा, विष्णु, महेश ठाकुर और विद्यालय प्रधानाचार्य वेंकटाशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एंकरिंग, नाट्य, नृत्य और सामूहिक गीत, स्वागत गीत की प्रस्तुती कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में ऋषभ, वर्तिका, आरोही, दिव्या, नंदिनी, आराध्या, जायरा, जानवी, आस्था, मीरा, नव्या, मनसा, रागिनी, आरती, रौशनी, भूमि, अर्पिता, जूली, सुप्रिया, नम्रता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
विद्यालय के नृत्य शिक्षिका रूपम एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे मुर्मू, भुजेल, संदीप, सुशोभित, सान्या, आदया, शशि, प्रधान, प्रहलाद, विष्णु का सराहनीय प्रयास रहा. कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं को उनकी वार्षिक उपलब्धियां को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के निर्देशक महेश ठाकुर एवं प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया.
स्मृति चिन्ह पाने वाले छात्र-छात्राओं में अपेक्षा, सुप्रिया, रिसव, निशा, भूमि, रोहित शामिल रहें. मौके पर विद्यालय के बच्चें, उनके परिजन व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें.