नगर भवन बक्सर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं सेमिनार/मुशायरा

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर भवन बक्सर में आयोजित जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला एवं सेमिनार/मुशायरा का उदघाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिसमें उर्दू पढने वाले छात्र-छात्राओं, आलेख पाठक, प्रतिनिधिगण, गणमान्य अतिथि प्रतिभागी शायर/कवियों के द्वारा भाग लिया गया। जिसमें उर्दू पढ़ने एवं लिखने पर जोर दिया गया तथा बाल विवाह, दहेज एक सामाजिक बुराई, बचपन की शादी, जल जीवन हरियाली, पूर्ण शराबबंदी एवं उर्दू तालिम के फरोग पर शायरी/मुशायरा के माध्यम से समाज को अवगत कराया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं नूरी, जकारिया खातून, आले राजा, एरम अफरीन, मार्रयम फातमा, आलेख पाठक-कुर्बान खान, फारूक सैफी, प्रतिनिधिगण-शकील अहमद, मंजुर आलम, मसर्रफ हुसैन, शायर (कवि)- श्री नर्वदेश्वर उपाध्याय, संजीव अग्रवाल, अब्दुल बारी, इसरारूलहक, दिलशाह अहमद, मकसूद आलम, जमील खान, रूस्तम अली, डॉ0 बी0एल प्रवीन शामिल हुए।
