बक्सर। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अब जेल परिसर से भगवान वामन का मंदिर अलग करने का लक्ष्य है। यह संकल्प जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने इस संबंध में ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में जिलाधिकारी के साथ चर्चा की और उन्होंने जन भावनाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र भगवान वामन मंदिर जेल परिसर से बाहर हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि बक्सरवासियों की जो लंबी पुरानी मांग है, वह पूरा हो सके।
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण और तालाब का जीर्णोद्धार का पहला चरण पूरा हुआ है। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ व बाबा रामेश्वरनाथ कॉरिडोर पर काम हो रहा है। भगवान श्रीराम के पराक्रमी स्वरूप की स्थापना को लेकर भी काम हो रहा है। रामरेखा घाट पर लाइट एंड साउंड परिसर का भी जीर्णोद्धार होगा। बक्सर का पौराणिक स्वरूप लौटाने का प्रयास हो रहा है। इस कड़ी में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।