डुमरांव. प्लस टू राज हाई स्कूल प्लस-टू के भूगोल विषय के चर्चित शिक्षक स्व. गुप्तेश्वर राय उर्फ जी राय की छठवीं पुण्यतिथि पर रविवार को कम्बल वितरण समारोह फूलचंद कानू पथ में आयोजन किया गया. उनके पुत्र उमेश कुमार राय ने जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित करते हुए कहां कि पिता जी बराबर कहा करते थे, कि जरूरतमंदों की सेवा करते रहनी चाहिए.
इसके लिए लोगों से भी अपील करनी चाहिए. ताकि समाज में जरूरतमंदों की सेवा हो सके. उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इस पर अभिषेक तिवारी ने गुरूजी को याद करते हुए कहां कि शिक्षा के प्रति काफी सजग रहते थे. वितरण कार्यक्रम के माध्यम से दो सौ से अधिक लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया.
मौके पर कामेश्वर राय, विवेक राय, महेंद्र राय, बलराम पांडेय ,जनार्दन राय, जनमेजय राय, पुष्पा देवी, मुस्कान, प्रीति,अंजान तिवारी, फेकू तिवारी, मनोज कुमार सिंह उर्फ टेल्हा सिंह, अभिषेक तिवारी, पंकज राय उर्फ गुड्डू राय, विमलेश पांडेय, रितेश, कामेश्वर राय, गुड्डू राय, विजय सिंह यादव, मैनी यादव, राजकुमार आदि रहे.