डुमरांव। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर, साहिला के द्वारा डुमरांव प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों एवं लंबित मामलों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों से संबंधित मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त सीडब्ल्यूजेसी, अधियाचित प्रतिवेदन, विधायी प्रश्न, सीपी ग्राम, आरटीआई, सीएम डैशबोर्ड एवं लोक शिकायत से जुड़े सभी लंबित मामलों का भी एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें तथा शिक्षकों की उपस्थिति का अनुश्रवण सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालयों में संचालित आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने परिमार्जन एवं अन्य लंबित मदों का शीघ्र एवं समयबद्ध निष्पादन करने पर जोर दिया तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा डुमरांव प्रखंड में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।


