बक्सर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को जिला पदाधिकारी बक्सर, साहिला के द्वारा प्रचार वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जहाँ माइकिंग, पोस्टर, बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जाएँगी।
इस दौरान “सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें” एवं “यातायात नियमों का पालन करें” जैसे संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्त्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, परिवहन विभाग के कर्मी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।