इंदु कुमारी, शिक्षिका, गोपाल नारायण प्लस टू माध्यमिक विद्यालय कोठियां, झंझारपुर, मधुबनी, बिहार
झंझारपुर, मधुबनी। रविवार को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सम्राट अशोक सेवा संस्थान द्वारा झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित देवराज इंद्र पैलेस में रक्तदान सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। संस्था द्वारा झंझारपुर में यह कार्यक्रम लगातार चौथी बार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पत्रकारों, रक्तदाताओं तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर उनके योगदान को समाज के सामने लाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों से आए रक्तवीरों, समाजसेवियों, शिक्षक–शिक्षिकाओं, पत्रकारों और कई अन्य बुद्धिजीवियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मिथिला परंपरा के अनुरूप सभी अतिथियों को पाग और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया, जिससे समारोह में सांस्कृतिक गरिमा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
समारोह के आयोजक एवं संस्थापक आचार्य ललित शास्त्री ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है और राष्ट्रहित में अपना बहुमूल्य रक्त देने वाले रक्तवीर समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने राष्ट्र और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सभी रक्तदाताओं को झंझारपुर की पावन धरती पर स्वागत करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का आधार स्तंभ है, और राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस समाज के प्रति पत्रकारों की निष्ठा और कर्तव्यपरायणता को सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर डॉ. अमरेंद्र नारायण, अतुल कुमार, रमेंद्र कुमार सिंह, सुरेश प्रभाकर खेमकर, संजय कुमार बबलू, आरा के नवीन गुप्ता तथा धनबाद की पिंकी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के सफल संचालन और उत्कृष्ट व्यवस्था की उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। समारोह का समापन समाजसेवा, पत्रकारिता और रक्तदान की भावना को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।