बक्सर/ब्रह्मपुर। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO), ब्रह्मपुर द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के क्रम में ब्रह्मपुर बी.एन. हाई स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ERO ने निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की तथा उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर बल दिया—
1. सुरक्षा व्यवस्था – केन्द्र पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल एवं चेक पोस्ट की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं चौकस रखने का निर्देश दिया गया।
2. सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं – डिस्पैच सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों एवं मतदान कर्मियों के लिए बैठने, प्रकाश, पेयजल तथा शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की गई।
3. सामग्री वितरण की प्रक्रिया – मतदान सामग्री (मतपेटी, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, VVPAT आदि) के सुरक्षित भंडारण एवं सुचारू वितरण की तैयारियों का जायजा लिया गया।
4. प्रशिक्षण एवं समन्वय – ERO ने कहा कि सभी मतदान कार्मिकों को समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करना और मतदान दिवस पर डिस्पैच एवं रिसीविंग की प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखना अनिवार्य है।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर लेने तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने की चेतावनी दी गई।
ERO ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं राष्ट्रीय दायित्व है। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गंभीरता एवं तत्परता के साथ कार्य करना होगा।
निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, बक्सर ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्वाचन संबंधी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, मतदाताओं को भयमुक्त एवं पारदर्शी वातावरण उपलब्ध कराया जाए।