बक्सर। स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे अभियान तथा जिला गंगा समिति बक्सर के तत्वावधान में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह की उपस्थिति में प्रातःकाल गंगा तट पर व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हजारों युवाओं सहित जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी, स्वच्छता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, जेल अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक एवं रूद्रा गुरुकुल समूह ने सामूहिक रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा योग, स्वच्छता शपथ, गंगा स्वच्छता दौड़ एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
बक्सर गंगा तटवर्ती जिला होने के कारण गंगा यहां की जीवन रेखा है। इस पावन अवसर पर उपस्थित जन समूह एवं युवाओं ने संकल्प लिया कि गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे।
जिला गंगा समिति बक्सर द्वारा यह आह्वान किया गया कि गंगा को स्वच्छ एवं अविरल बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। गंगा की स्वच्छता ही स्वस्थ समाज तथा राष्ट्र की समृद्धि की आधारशिला है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, जिला गंगा समिति के नोडल अधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जेल अधीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




