बक्सर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर एवं उप विकास आयुक्त महोदय के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में आज बक्सर शहर में स्वीप कोषांग, बक्सर के तत्वावधान में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत रुद्रा गुरुकुल के युवाओं द्वारा 5 किलोमीटर लंबी भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में युवाओं ने “युवा मतदाता, भाग्य विधाता” का नारा बुलंद करते हुए नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
रैली का समापन बक्सर रेलवे स्टेशन प्रांगण में हुआ, जहाँ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के महत्व को रेखांकित करते हुए संदेश दिया गया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी है।
इस अवसर पर स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने कहा “देश के निर्माण में सबसे बड़ी शक्ति युवा मतदाता हैं। हर वोट एक आवाज है, हर आवाज एक बदलाव लाती है, और हर बदलाव से नया भारत बनता है। केवल सोशल मीडिया पर राय रखने से बदलाव नहीं आता, बल्कि बदलाव तब आता है जब युवा जनता के बीच जाकर संवाद करते हैं।”
कार्यक्रम की प्रमुख बातें :
रैली में रुद्रा गुरुकुल के साथ-साथ ज्ञान उत्सव क्लब के युवाओं ने भी भागीदारी की।
• शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली रैली में युवाओं ने उत्साहपूर्वक मतदान संबंधी नारे लगाए।
• नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “एक-एक मत लोकतंत्र को मजबूती देता है।”
• उपस्थित नागरिकों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
स्वीप कोषांग बक्सर ने बताया कि आगामी दिनों में विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर भी इस प्रकार के विशेष आयोजन होंगे, ताकि युवाओं, प्रथम बार मतदाताओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर एवं उप विकास आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतु अवश्य मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
