डुमरांव। प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक स्व. राजेश कुमार सिंह के श्राद्धकर्म के अवसर पर शिक्षकों ने एकजुट होकर उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर दिवंगत शिक्षक की पुत्री को शिक्षकों द्वारा 75,100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। सहयोग राशि शिक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा उनकी पुत्री को सौंपा गया।
श्राद्धकर्म कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों ने स्व. राजेश कुमार सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शिक्षकों ने उनकी पत्नी से मिलकर सांत्वना दी और इस कठिन घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि स्व. राजेश कुमार सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल है। कार्यक्रम में उपेंद्र पाठक, पूर्णानंद मिश्र, नवनीत कुमार, अनिता यादव, शिवजी दुबे, अरुण श्रीवास्तव, दीपक कुमार, जय प्रकाश यादव, राम कुमार सिंह, प्रमोद ठाकुर, धनंजय मिश्रा, मुक्तेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, दिवाकर सिंह, नारद मुनि राम समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।