डुमरांव। फाउंडेशन स्कूल डुमरांव के प्रांगण में आज कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच इंट्रा-स्कूल हाउस क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी आदि विषयों की पाठ्यपुस्तकों से जुड़े ज्ञान को परखना था। विद्यार्थी अपने-अपने हाउस के अनुसार समूहों में बैठे और उत्साहपूर्वक प्रश्नों के उत्तर दिए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभाकर कुमार तिवारी ने किया। निर्णायक मंडल में विनोद कुमार उपाध्याय, पी.के. तिवारी, आर.सी. ओझा एवं एस.के. पांडे शामिल रहे। स्कोरबोर्ड पर अंकन का कार्य उमाकांत पांडे द्वारा किया गया।
कई राउंड चले इस क्विज प्रतियोगिता में अंततः एपीजे अब्दुल कलाम हाउस विजेता रहा, जिसकी हाउस इंचार्ज श्रीमती नीलिमा चौबे को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद हाउस उपविजेता रहा। हाउस मास्टर प्रभाकर तिवारी सर सहित कप्तान, उपकप्तान एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रतीक चतुर्वेदी एवं अकादमिक इंचार्ज रमेश चंद्र ओझा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से विनोद उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, प्रीति गुप्ता, गुंजा गुप्ता, अजीत पांडे, अविनाश पांडे, नदीम खान, अभिषेक तिवारी, विनीत कुमार आदि सम्मिलित रहे।
इसी क्रम में कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के इंचार्ज रागिनी चतुर्वेदी, दीक्षा चतुर्वेदी, संदीप चतुर्वेदी रहे तथा संबंधित कक्षाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएँ पूजा गोस्वामी, नीतीश कुमार, शिवानी दुबे, राहुल वर्मा, राशि जायसवाल, आदिती सिंह, शालू चौबे आदि ने अहम भूमिका निभाई।
कक्षा 3 एवं 4 के सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सुंदर लिखावट का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के निदेशक श्री मनोज चौबे ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। भविष्य में भी विद्यालय ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे बच्चों में सीखने की भावना और बेहतर प्रदर्शन की क्षमता विकसित हो।”
