शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुईं वीणा कुमारी, राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से नवाजी गईं मध्य विद्यालय कोआही की शिक्षिका

पटना से अंजू अन्नु की रिपोर्ट….
राजकीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा के बाद जब वीणा कुमारी विद्यालय पहुँचीं तो उनका स्वागत भावपूर्ण माहौल में किया गया।
सीतामढ़ी। शिक्षक दिवस 2025 का दिन मध्य विद्यालय, कोआही (रुन्नीसैदपुर) के लिए ऐतिहासिक बन गया। विद्यालय की शिक्षिका वीणा कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान और निष्ठा के लिए बिहार सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का नतीजा नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का अवसर बनी।
वीणा कुमारी ने अपने शिक्षण जीवन में बच्चों की जिज्ञासा को जागृत करने और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने पर विशेष बल दिया है। उनकी कक्षाएँ केवल किताबों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि जीवन कौशल और नैतिक मूल्यों को भी उन्होंने बच्चों तक पहुँचाया। उनकी मेहनत और नवाचारी शिक्षण पद्धति ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण तैयार किया।
राजकीय शिक्षक पुरस्कार की घोषणा के बाद जब वीणा कुमारी विद्यालय पहुँचीं तो उनका स्वागत भावपूर्ण माहौल में किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षिका का स्वागत फूलों की वर्षा और अभिनंदन गीतों के साथ किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि “वीणा कुमारी का यह सम्मान हमारे पूरे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से न केवल बच्चों को बेहतर शिक्षा दी है, बल्कि विद्यालय की पहचान भी ऊँची की है।” सहकर्मी शिक्षकों ने भी इस सम्मान को विद्यालय की सामूहिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि वीणा कुमारी की प्रेरणादायक शिक्षण शैली और विद्यार्थियों के प्रति स्नेह ने उन्हें खास बनाया है।
समारोह का सबसे भावुक क्षण तब आया जब बच्चों ने अपनी शिक्षिका को फूलमालाओं से सजाया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बच्चों ने कहा कि वीणा मैडम की वजह से पढ़ाई अब रोचक और समझने योग्य लगती है। उनका यह पुरस्कार हम सबके लिए गर्व की बात है।
राजकीय शिक्षक पुरस्कार केवल एक सम्मान पत्र और पदक नहीं, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि शिक्षक की निष्ठा, मेहनत और समर्पण का समाज द्वारा सम्मान किया जाता है। वीणा कुमारी की यह उपलब्धि उन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा को केवल नौकरी नहीं, बल्कि सेवा और साधना मानते हैं।
मध्य विद्यालय कोआही की शिक्षिका वीणा कुमारी को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाना यह दर्शाता है कि सच्ची मेहनत और ईमानदारी कभी व्यर्थ नहीं जाती। उनका यह सम्मान न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि पूरे सीतामढ़ी जिले के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा बनकर शिक्षा की दिशा को और मजबूत करेगी।
