कैमूर सहित बिहार के कई विद्यालयों ने अंतरिक्ष दिवस पर बढ़ाया विज्ञान शिक्षा की ओर कदम

बच्चों ने मॉडल, पोस्टर और सवालों के जरिए जाना अंतरिक्ष यात्रियों का जीवन
भभुआ (कैमूर)। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर यूनाइटेड किंगडम के कैम्ब्रिज स्थित संस्था एस्ट्रोसाइज एवं भारत की अग्रणी शैक्षणिक पहल टीचर्स ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सहित देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक जुड़े और अंतरिक्ष विज्ञान की रोमांचक दुनिया से रूबरू हुए।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष की कठिन परिस्थितियों में रहकर किस प्रकार अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखते हैं। बच्चों ने पोस्टर, बैनर, रॉकेट मॉडल और पेंटिंग प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों को कार्यक्रम में शामिल कर उन्हें उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय डारीडीह में शिक्षक सुमित कुमार द्वारा बच्चों को अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा किए जाने वाले एक्सरसाइज भी कराए गए, जिसे बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सीखा और अभ्यास किया।
इस आयोजन की तैयारी हेतु 22 अगस्त की संध्या को एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें विशेष पीपीटी प्रस्तुत की गई। उसी के आधार पर 23 अगस्त को आयोजित चेतना सत्र में बच्चों के साथ विभिन्न एक्सरसाइज करवाई गईं। इसके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे बड़ी संख्या में बच्चे जूम लिंक के माध्यम से भी जुड़े।
भभुआ प्रखंड से महाबल भृगनाथ +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरीगांव बहेरा, प्राथमिक विद्यालय डारीडीह एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय हरनाटॉड के बच्चों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही जिले के अन्य उच्च माध्यमिक, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों की भी सराहनीय सहभागिता रही। इस दौरान राजेश कुमार सिंह, सुमित कुमार एवं धीरज कुमार की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
मुख्य वक्ता के रूप में एस्ट्रोसाइज की संस्थापक गरिमा गेडामकर (न्यूरो रिहैब एवं स्ट्रैक ESD विशेषज्ञ, अंतरिक्ष स्टेशन राजदूत – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन राष्ट्रीय प्रयोगशाला, अमेरिका एवं भूतपूर्व मेंटर, संयुक्त राष्ट्र संध 2023) ने बच्चों को अंतरिक्ष यात्रियों के जीवन और विज्ञान शिक्षा से जुड़ी गहन जानकारी दी। मुख्य अतिथि के रूप में मोहाना साई अकूला, रिसर्च वैज्ञानिक, ICMR, इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस, भारतीय वायु सेना, बैंगलुरु टीचर्स ऑफ बिहार के संस्थापक शिव कुमार, शिवेंद्र कुमार सुमन एवं राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
