Wed. Aug 27th, 2025

बक्सर : नए शैक्षणिक सत्र में नवाचारों को मिलेगा बढ़ावा, शिक्षकों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

आनलाइन पोर्टल पर 2000 हजार से अधिक नये विचार को करना है प्रेषित

बक्सर। जिले में शैक्षणिक नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक नई पहल की गई है। सत्र 2025-26 में इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत ऑनलाइन प्रचार प्रसार समिति, बक्सर के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में चयनित शिक्षकों और शिक्षिकाओं को नवाचार विचारों के संग्रहण का कार्य सौंपा गया है। इन शिक्षकों को अपने-अपने सीआरसी केंद्र के पाँच विद्यालयों तथा प्रखंड के पाँच अन्य विद्यालयों से कुल 25 नवाचार विचार लिखित रूप में एकत्र करने होंगे। इन विचारों को निर्धारित समयसीमा के भीतर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

इस नवाचार संग्रह अभियान का उद्देश्य विद्यालयों में हो रहे रचनात्मक कार्यों को सामने लाना, शिक्षण विधियों में नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए नए विचारों को साझा करना है। इससे न केवल शिक्षकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि छात्रों को भी नवीन शैक्षणिक अवसर प्राप्त होंगे।

प्रखंडवार नामित शिक्षक/शिक्षिकाएँ इस प्रकार हैं

प्रखंड सिमरी: डॉ मनीष कुमार शशि

प्रखंड डुमरांव: अनीता यादव, डॉ पम्मी राय, सोनू कुमार वर्मा, नफीसा नाज़

प्रखंड केसठ: प्रमोद कुमार चौबे, पुरुषोत्तम प्रसाद

प्रखंड चौगाई: अमित कुमार

प्रखंड नवानगर: डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह

प्रखंड ब्रह्मपुर: अनुज कुमार गोंड

प्रखंड चक्की: कुणाल किशोर जायसवाल

प्रखंड बक्सर: शिल्पम, राजेश राय

प्रखंड इटाढ़ी: विकास कुमार, विजय लक्ष्मी पटेल, सत्य प्रकाश शर्मा

प्रखंड राजपुर: ब्रजेश राय, धनंजय मिश्रा, बिपिन कुमार, रीना कुमारी

प्रखंड चौसा: रमाकांत सिंह, हेम दास चौधरी

इस अभियान से यह अपेक्षा की जा रही है कि बक्सर जिले के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकगण शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए अपने अनुभव और रचनात्मक सोच को साझा करेंगे। जिला स्तर पर संकलित यह नवाचार विचार शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बनेंगे।

समिति ने यह स्पष्ट किया है कि सभी नवाचार विचार ऑनलाइन पोर्टल पर निर्धारित समय पर अपलोड किए जाएँगे ताकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इनकी पहुँच संभव हो सके।

इस सराहनीय प्रयास से बक्सर जिले में शिक्षा व्यवस्था को नया आयाम मिलने की आशा की जा रही है।