डायट प्राचार्य विवेक मौर्य को DNE News Express द्वारा किया गया सम्मानित

डुमरांव। गुरुवार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डुमरांव स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य विवेक मौर्य को DNE News Express की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य मौर्य को मोमेंटो, अंग वस्त्र, डायरी व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके शिक्षा जगत में किए जा रहे प्रेरणादायक प्रयासों, अनुशासनप्रिय कार्यशैली एवं नवाचारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर DNE News Express और विकास फैमिली क्लब के संस्थापक सह वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि विवेक मौर्य के नेतृत्व में डायट डुमरांव ने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में कई सकारात्मक पहल किए हैं। उनके कार्यकाल में शिक्षकों के प्रशिक्षण, नवाचार, और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौर्य न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक शिक्षक भी हैं, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।
कार्यक्रम में पर्यावरण मित्र सह शिक्षक विपीन कुमार, शिक्षक कृष्णा गुप्ता, योग शिक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार समेत अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। सभी ने प्राचार्य मौर्य के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रेरक व्यक्तित्वों को सम्मानित करना समाज के लिए प्रेरणास्रोत होता है।
सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने पर्यावरण, योग और शिक्षा के क्षेत्र में साझा प्रयासों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में छात्रों के समग्र विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं की भी चर्चा हुई और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की दिशा में सहयोग का संकल्प लिया गया।
DNE News Express की यह पहल न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने वाली है, बल्कि यह समाज को यह संदेश भी देती है कि शिक्षा के सच्चे सिपाहियों को समय-समय पर पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है। इस दौरान डायट व्याख्याता अजीत कुमार, शिक्षक विपिन कुमार, योग शिक्षक डाॅ संजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार, शिक्षक रमेश चंद्र, इंद्रजीत वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, कृष्णा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
