भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी व नेहरू युवा केंद्र ने असहायों लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण
डुमरांव. नेहरू युवा केंद्र, बक्सर जिला युवा अधिकारी सागर महेश्वरी के द्वारा लंगटू महादेव मंदिर में सैकड़ों गरीब, असहाय, दिव्यांगजन महिला व पुरुषों के बीच कंबल वितरण किया, ताकि ठंड में लोगों को राहत मिल सकें. कंबल वितरण जिला युवा अधिकारी, योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा वितरित किया गया, जिसमें अग्रणी भूमिका योग प्रशिक्षक श्याम प्रकाश सिंह यादव, सुधीर तथा आदित्य का रहा.
जिला युवा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वस्त्र दान सबसे बड़ा दान होता है, क्योंकि शरद ऋतु में वस्त्र से ठंड लगने से किसी भी व्यक्ति का जान बच सकता है. इसलिए वस्त्र दान जरूरी है. मौके पर मंदिर पुजारी विजय कुमार मिश्रा, सुभाष कुमार, पिंटू सहित विष्णु पासवान, सीमा, चिंता, पार्वती, पूर्णमासी राय, विजय शंकर, राकेश राम, इकबाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
वहीं दूसरी तरफ शहीद पार्क के समीप सभागार में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला उप शाखा डुमरांव द्वारा ठंड को देखते हुए कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ राकेश कुमार सहित बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से असहाय, गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर समाज में कुछ भी नहीं है, संस्था का पुराना इतिहास समाज सेवा से जुड़ा हुआ है,
यह संस्था शुरू से ही दिव्यांग, निशक्त व गरीबों की सेवा में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती रही है. संस्था के सदस्य व पदाधिकारी इसमें अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन नियमित करते रहे हैं. कंबल वितरण समारोह में 105 लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सचिव व कोषाध्यक्ष ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. मंच संचालन डॉ मनीष कुमार शशि ने किया. इस मौके पर सचिव शत्रुघ्न
प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार जायसवाल, वार्ड पार्षद धीरेंद्र कुमार निराला सहित अजय कुमार, रमेश केशरी, श्याम जी प्रसाद, मनोज, अनिल केशरी, शमीम हाशमी, विमलेश, अशोक सिंह, नंद जी सिंह, रमेश केशरी, सुरेश प्रसाद, केके गुप्ता, पवन, अशोक, अनिल कुमार ओझा, अमर नाथ केशरी, अरविंद कुमार चौबे, मनीष कुमार, सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.