नंदन में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वन योजना समिति का हुआ गठन
पंचायत व गांव के विभिन्न संकेतकों योजना के अमल सहित सभी तरह के जमीन स्तर के मुद्दों पर हुई चर्चा
डुमरांव. प्रखंड के नंदन पंचायत में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वन योजना समिति का गठन पिरामल टीम की देखरेख में किया गया. इसको लेकर नंदन पंचायत के पंचायत भवन पर एक बैठक का आयोजन मुखिया रामजी सिंह की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें पंचायत व गांव के विभिन्न संकेतकों, (ग्राम पंचायत विकास योजना) योजना के अमल सहित सभी तरह के जमीन स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में पिरामल टीम के गांधी फेलो मो. रिजवान द्वारा सतत विकास के 17 लक्ष्यों पर बात की गई व उसके अंतर्गत आने वाले 9 विषयों पर विस्तार पूर्वक बात हुई. बिना खर्च और कम खर्च वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई.
जैसे आगनवाड़ी में सभी गर्भवती महिलाओ का नामांकन, 100 प्रतिशत बच्चों का आगनवाड़ी में नामांकन, 100 प्रतिशत टीकाकरण, 100 प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन, कुशल-अकुशल श्रमिकों का पंजीकरण, ग्रामीण रोजगार, कौशल विकास योजना इत्यादि और प्रोग्राम लीड राहुल कुमार द्वारा फाईलेरिया से संबंधित जानकारी दी गई. जैसे फाइलेरिया पेसेंट का विकलांग का सर्टिफिकेट, हाइड्रोसील ऑपरेशन आदि. ग्रामीणों द्वारा बैठक में अपनी समस्याओं को सभा में रखा. मुखिया ने सभी समस्याओं का निस्तारण करने का अश्वासन दिया. जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
9 विषयों में गरीबी मुक्त और उन्नत जीविका वाला पंचायत, स्वास्थ्य पंचायत, बात हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर आधार संश्यता वाला पंचायत, समाजिक रूप से संरक्षित पंचायत, सुशासन वाला पंचायत, महिला हितैषी पंचायत शामिल है. पंचायत में 32 सदस्य टीम का गठन किया गया. ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वन समिति की बैठक में मुखिया रामजी सिंह और पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड राहुल कुमार और गांधी फेलो मो. रिजवान और सभी वार्ड सदस्य, आशा, जीविका सीएम एवं जीविका सदस्य, विकास मित्र, स्वछता पर्यवेक्षक, टोला सेवक और ग्रामीण लगभग 45 व्यक्ति ऊपस्थित रहें.