विधार्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लाभ दिलाने हेतु प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक
बक्सर। Government ITI College, एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं इंदिरा हाई स्कूल बक्सर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर के प्रबंधक सुनीता सिंह एवं सहायक प्रबंधक मो मुम्ताजुद्दीन के द्वारा विकसित बिहार के 7 निश्चय के तहत ‘‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’’ निश्चय अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लाभ देने के उद्देश्य से प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक किया गया।
उनके द्वारा अधिक से अधिक विधार्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लाभ दिलाने हेतु प्रेरित किया गया है। सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वे अधिक से अधिक विधार्थियों को जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र बक्सर पर भेजकर निबंधन करायेगें।