
डुमरांव. सोमवार को अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय (ट्रेनिंग स्कूल) के समीप जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने नारियल फोड़कर व फिता काटकर उद्घाटन किया.
उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कहा कि राजनीति अगर सीखनी है तो नदी से सिखें. जिसमें जल का प्रवाह हो, उस नदी से नही जो सुख चुकी है. अर्थात उसे भागड कहते है.
बता दें कि बक्सर जिले से दादा का विशेष लगाव जन्मभूमि को जाता है. उन्होंने कहां कि आपका जिस जगह जन्म हुआ है, वहां से विशेष लगाव होना चाहिए. आज बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल में कृषि कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, बीएमपी-चार, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र मे विद्यार्थियों मे ज्ञान का प्रकाश फैला रहे है.
साथ में डुमरांव अनुमंडल के जंगली महादेव मंदिर, मां डुमरेजनी मंदिर में सामुदायिक भवन बनवाया, ताकि कोई भी व्यक्ति एक निर्धारित किराया पर लेकर अपना कार्य कर सकता है या अधिकारी भी इसका उपयोग कर सकते है. बार बार आकर सर्किट हाउस का निरीक्षण करने का भी काम करेंगे कि किस प्रकार से सर्किट हाउस का संचालन किया जा रहा है.
मौके पर एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, नप इओ मनीष कुमार, नप चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रवि ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह राजनेता, नथुनी प्रसाद खरवार, संतोष चौधरी, विशोका नन्द चन्द, आजाद सिंह राठौर, दिनेश सिंह, विजय सिंह, राहुल सिंह, धर्मेन्द्र ठाकुर, कमल चौरसिया, विमलेश सिंह, संतोष गोंड, डॉ एसके सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.