मुजफ्फरपुर : ग्राम पंचायत योजना एवं सुविधा समूह का गठन
स्वस्थ एवं विकसित पंचायत पर होगा काम
मुजफ्फरपुर। जिले के बोचहाँ प्रखंड के कफेन चौधरी पंचायत में मुखिया श्री शिव प्रसाद महतो की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत प्लानिंग एंड फैसिलिटेशन टीम (जीपीपीएफटी) का गठन किया गया ताकि जीपीपीएफटी के सहयोग से ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार किया जा सके। इस बैठक में जीपीपीएफएफटी के गठन के उद्देश्य, लाभ, पंचायत स्तरीय लोगों की सहभागिता और सभी 9 एलएसडीजी थीम पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस बैठक में पंचायत सचिव धनंजय कुमार तथा सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के इफ्तिखार अहमद खान, प्रोग्राम लीड तथा सृष्टि वर्मा, प्रोग्राम ऑफिसर ने सहयोग किया। इस बैठक के दौरान स्वस्थ पंचायत थीम के अंतर्गत बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण, होम डिलीवरी मुक्त पंचायत, एनीमिया मुक्त पंचायत, फाइलेरिया मुक्त पंचायत, ड्रॉप फ्री पंचायत, सभी बच्चियों को प्री मेट्रिक छात्रवृति, सभी योग्य फाइलेरिया मरीज को विकलांग सर्टिफिकेट का वितरण इन सभी संकेतकों को आगामी वर्ष की योजनाओं में शामिल करने का निर्णय लिया गया।फाइलेरिया बीमारी के रोकथाम हेतु भी विस्तृत चर्चा किया गया।
इस बैठक में शिक्षक, समिति सदस्य, वार्ड मेंबर, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, वरिष्ठ नागरिक तथा पंचायत के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थें।