डीके कॉलेज रोड में ग्लोबल रीडिंग लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, युवाओं को मिलेगी सही दिशा
डुमरांव। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डीके कॉलेज रोड में ग्लोबल रीडिंग लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया, जहां उद्घाटन कर्ता के रूप में लिजेंड स्कूल के डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह उर्फ सिंकू सिंह, विशिष्ठ अतिथि भाजपा के पूर्व विधायिका दिलमणि देवी समाजसेवी पंकज कुंवर और अमित कुंवर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
लाइब्रेरी में सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और पानी के लिए आरओ वाटर लगाया है। लाइब्रेरी में अखबार, मैगजीन, ऐतिहासिक पुस्तकें, कानूनी पुस्तकें सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। लाइब्रेरी के संचालक संजय कुंवर ने बताया कि इस लाइब्रेरी से कालेज के एवं प्रतियोगी छात्रों को काफी मदद मिलेगी, ऐसे लाइब्रेरी का डुमरांव में अभाव था।
इस प्रतिष्ठान में कंपटीशन के छात्रों को विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। छात्र-छात्राओं जो की कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होगी। कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता लिजेंड स्कूल के डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह उर्फ सिंकू सिंह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में आत्मसम्मान और समानता का दर्जा मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपनी ऊर्जा को नष्ट न करे, बल्कि शिक्षा ग्रहण में उसका उपयोग करें।
उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि लाइब्रेरी उस वक्त कारगर होगा जब लोग अपने बेकार समय में यहां पहुंचकर पुस्तकों से अपना रिश्ता जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हर गांव और शहर में इस तरह की लाइब्रेरी होनी चाहिए, ताकि युवाओं को चीजों का सही ज्ञान हो सके और वह देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सके।