टीबीटी राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित हुई शिक्षिका वन्दना कुमारी चन्द्रवंशी, बधाईयों का लगा तांता
सिवान। एक अच्छा शिक्षक वहीं है, जो अपने शिष्य की कल्पना को सच में परिवर्तित कर सके, उनके सपनों को नई उड़ान दे सके। ऐसे हीं एक शिक्षिका सिवान जिले की उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर, गोरेयाकोठी में कार्यरत हैं। जिनका नाम हैं वन्दना कुमारी चन्द्रवंशी। इन्होंने अपने शैक्षिक नवाचार, विद्यालय गतिविधि, खेल खेल में शिक्षा एवं शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण में अपनी कार्य कुशलता से राज्य स्तर पर हीं नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें गत् सितम्बर 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा भी शिक्षक सम्मान के तौर पर प्रशस्ति पत्र भी डाक पोस्ट के द्वारा मिला था। वन्दना कुमारी चन्द्रवंशी की इस काबिलियत एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए गत 15 सितम्बर 2024 को पटना के लॉ कॉलेज के शताब्दी भवन में टीबीटी राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस शिक्षक सम्मान सभा के उद्घाटन कर्ता अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद तथा अन्य विशिष्ट अतिथि प्रो के सी सिन्हा, पूर्व कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना, बी. के चौधरी निदेशक सी आई डी पटना बिहार, एस सी ई आर टी के पूर्व निदेशक रमेश चन्द्र सिन्हा तथा अन्य चीफ गेस्ट भी उपस्थित थे।
आयोजक मंडल में डॉ कुमार गौरव, डी कुमार मदन मोहन, डॉ एक्स के पाण्डेय, डॉ सुरेश कुमार एवं डॉ राजन कुमार उपस्थित थे। वन्दना कुमारी चन्द्रवंशी शिक्षिका ने अपनी प्रतिभा एवं लग्न से बच्चों के कक्षा शिक्षण के दौरान सीखने की सहज एवं सुगम बनाने वाली कई शिक्षण अधिगम सामग्री का भी निर्माण किया है।