सितंबर माह में जिले के दो पंचायतों को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य
अगस्त माह से 13 ट्रू नेट मशीन किए गए चालू, टीबी नोटिफिकेशन और सक्सेस रेट को बढ़ाने का लक्ष्य
सीतामढ़ी। अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग डॉक्टर जेड जावेद की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। डॉ जावेद द्वारा राज्य स्तर से निर्धारित लक्ष्य 30 प्रति हजार की दर से अनुमानित जांच करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 13 सीबीनेट एवं ट्रू नेट साइट माह अगस्त से चालू कराया गया है। प्रत्येक ट्रू नेट साइट पर प्रतिदिन कम से कम 10 संदिग्ध यक्ष्मा मरीजों की जांच किया जाना है। बाह्य विभाग से रेफरल के अलावा सभी आशा एवं सीएचओ को प्रत्येक माह कम से कम 10 नए रोगियों को बलगम जांच हेतु नजदीकी डीएमसी में भेजना अनिवार्य है।
साथ ही प्रत्येक सप्ताह टीबी मुक्त हेतु चिन्हित पंचायत में कैंप लगाकर बलगम संग्रह कर नजदीकी डीएमसी में भेजना है। माह सितंबर 2024 में सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान चलाकर प्रत्येक प्रखंड से कम से कम 2-2 पंचायतों को टीबी मुक्त किया जाना है।
डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न इंडिकेटर पर चर्चा की गई एवं बताया गया कि टीबी नोटिफिकेशन रेट 99% एवं सक्सेस रेट 90% पर सीतामढ़ी जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है जिसमें सभी एनटीईपी कर्मियों का योगदान है।
साथ ही बताया गया कि जिले में निश्चय पोषण योजना अंतर्गत डीबीटी के द्वारा यक्ष्मा मरीजों को दी जाने वाली राशि में लगभग 50 लाख का ट्रांसफर किया जा चुका है 1 अप्रैल 2008 के बाद से संबंधित सभी मरीजों का एक सप्ताह के अंदर विपत्र उपलब्ध करावे ताकि 100% लक्ष्य प्राप्त किया जा सके वर्तमान में डीबीटी हेतु जिले में राशि की कोई कमी नहीं है ।
डॉ जावेद द्वारा निर्देश दिया गया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट में पर्यवेक्षकों द्वारा रुचि नहीं ले जा रही है जो चिंताजनक है सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह कम से कम कम 15 दिन क्षेत्र भ्रमण कर यक्ष्मा मरीजों के परिजनों का कांटेक्ट टेसिंग करें एवं टीवी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट की दवा हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
कई पर्यवेक्षकों द्वारा विगत कई माह से मानदेय , पीओएल एवं मोबाइल रिचार्ज आदि का भुगतान प्रभारी के स्तर से नहीं होने की शिकायत की गई जिसका डाटा एकत्र कर सिविल सर्जन एवं जिलाधिकारी महोदय को सूचित करने का आदेश लेखपाल रंजन शरण को दिया गया।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी द्वारा 1 सितंबर 2024 से डीफरेनसियेटेड टीबी केयर लागू करने हेतु पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया एवं बताया गया कि प्रत्येक माह आई कार्ड एवं निक्षय पोर्टल पर डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे, कोमोरबिडिटी हेतु एचआईवी, डायबिटीज, अल्कोहल,
टोबैको आदि जांच का डाटा निक्षय पोर्टल पर नियमित अपडेट नहीं किया जाता है जिसे 100% अपलोड करना सुनिश्चित करें। वैसे सभी रोगी जिनका बैंक खाता अभी तक निक्षय पोर्टल पर वैलिडेट नहीं किया गया है को 15 दिनों के अंदर में वैलिडेट कर निश्चय पोषण योजना की राशि भेजना सुनिश्चित करें ।
उक्त बैठक में आरडीडी डॉ यू प्रियदर्शी, डब्लू एच ओ कंसल्टेंट कुमार गौरव, एमओटीसी डॉ एस पी झा, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, डीपीएस नोएडा खातून, काउंसलर संपूर्णानंद मिश्रा एलटी शमीम आजाद सहित जिले के सभी वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक एवं वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक एवं प्रयोगशाला प्राविधिक ने भाग लिया।